Trending
Fish farming मछली पालन करने का अच्छा मौका राज्य सरकार द्वारा मिलेगा इतना अनुदान
अमरोहा:- सहायक निदेशक मत्स्यनीतू सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मत्स्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 से राज्य सरकार द्वारा एक नवीन योजना “सधन मत्स्य पाजन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना संचालित की गई है, योजना हेतु केवल महिला मत्स्य पालक पात्र होगी, इच्छुक महिला मत्स्य पालक ऑनलाइन आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल https://fisheries.up.gov.in दिनांक 10.09.2024 तक खोला गया है। इस योजना में मत्स्य बीज हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पट्टा धारक ऐसी महिला पात्र होंगी, जिनके तालाब की पट्टा अवधि कम से कम 5 वर्ष अवशेष हो तथा तालाब का क्षेत्रफल 0.500 हे0 से 2.00 हे0 तक हो।
उनके तालाब की वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4-5 टन प्रति हे० हो। योजनान्तर्गत 0.50 हे0 के तालाब में 2 हार्सपावर के एक क्वाड पैडिल व्हील एरिएटर व 1.00 हे० या बडे तालाब पर अधिकतम दो एरियटर स्थापना पर इकाई लागत धनराशि – 0.75 लाख के सापेक्ष सामान्य एवं पिछडा वर्ग महिला मत्स्य पालकों को 50 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति वर्ग की महिला को 60 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्राविधान है। आवेदक के पास ऐरेटर संचालन हेतु विद्युत व्यवस्था अथवा जेनरैटर होना अनिवार्य है।
आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग के जनपदीय कार्यालय मौहल्ला मोतीनगर, अमरोहा में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
-
bjp news1 year ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending1 year ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध7 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending8 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ