अपराध
खुलासाः अवैध संबंधों में हुई दूधिया की हत्या, नाबालिग निकला हत्यारोपी
हत्योरोपी की मां से थे दूधिया के अवैध संबंध,नाराज था महिला का नाबालिग बेटा
मथुरा(राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- 16 नवंबर की रात को करीब साढ़े नौ बजे थाना महावन क्षेत्र में सिहोरा कारब मार्ग पर यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 115 के अंडर पास से कुछ कदम की दूरी पर दूध कारोबारी की कुल्हाड़ी से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना के संबंध में मृतक के मामा और गांव गढी धनुआ के ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह उर्फ भोला ने अज्ञात में थाना महावन पर अपने 25 वर्षीय भांजे पंकज पुत्र स्व. पवन मूल निवासी ग्राम करील थाना मुरसान जनपद हाथरस की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हत्या की सूचना पर एसएसपी शैलेश पांडेय सहित दूसरे आलाधिकारी भी रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गये थे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था। पुलिस ने आसपास के गावों में रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और हत्या के खुलासे में जुट गई।
शव से कुछ दूरी पर खेत से पुलिस ने उस कुल्हाडी को बरामद कर लिया था जिससे युवक की हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव ले जाने के दौरान बडी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने राया बलदेव रोड पर कारब की नहर के पुल पर जाम लगा दिया था और घटना के जल्द खुलासे का पुलिस पर दबाव बनाया था। सीओ महावन के 24 घंटे के अंदर हत्या के खुलासे के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला था। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया था। बुधवार को घटना का थाना महावन पुलिस पुलिस ने स्वाट टीम व सर्विलांस सेल की मदद से घटना का खुलासा कर दिया। हत्यारोपी बाल अपचारी को बुधवार को पूछताछ के बाद थाना परिसर में पुलिस ने निगरानी में ले लिया। घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल पल्सर नंबर यूपी 85 सीसी 6204 को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
हत्यारोपी ने पंकज को कई बार किया था मनाथानाध्यक्ष महावन डेजी पवांर के मुताबिक मृतक पंकज अपने मामा के यहां रहकर गांव में सुबह शाम घरो से पशुओं का दूध निकलवाने जाया करता था। इसी दौरान मृतक पंकज के सम्बन्ध गांव की ही एक महिला (बाल अपचारी की मां) से हो गये। इसे लेकर बाल अपचारी अपने अंदर कुण्ठा महसूस करने लगा। जिसके सम्बन्ध में बाल अपचारी नक मृतक को उसकी मां से दूर रहने के लिए कहा गया। पंकज के न मानने पर बाल अपचारी द्वारा आवेश में आकर समाज में अपने परिवाल की छवि धूमिल होने से बचाने के लिये पंकज की कुल्हाडी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ