उत्तर प्रदेश
अगर चाहिए पीएम किसान की किस्त तो तुरंत कर ले किस यह काम
अमरोहा (सु.वि.):- अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) माया शंकर ने जानकारी देते हुए कहा कि फॉर्मर रजिस्टी योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में कृषकों का पंजीकरण किया जाना है। दिनांक 18.11.2024 से प्रारम्भ किये जाने वाले इस प्रथम चरण में कृषक इस योजना हेतु बनाये गये वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in एवं विकसित किये गये मोबाइल एप Farmer Registry UP के माध्यम से स्वंय रजिस्टेशन कर सकेगें। साथ ही कृषक जनपद में संचालित जनसुविधा केन्द्रों (CSC) का प्रयोग करते हुए निर्धारित शुल्क देकर भी पंजीकरण करा सकेगें।
भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिसम्बर 2024 के बाद पीएम किसान योजनान्तर्गत अग्रेतर मिलने वाली किश्त हेतु सम्बन्धित कृषक का फॉर्मर रजिस्टी होना अनिवार्य है। पीएम किसान निधि का लाभ भी उन्हीं कृषकों को मिल पायेगा जिनका फॉर्मर रजिस्टी पर पंजीकरण होगा। अतः सभी कृषक अपना पंजीकरण शीघ्र करा लें।