उत्तर प्रदेश
छाता में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर,ब्लड डोनेट के लिए युवाओं को किया प्रेरित

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- छाता,लाइफ केयर चेरीटेबल ब्लड बैंक मथुरा व शंकर मेडिकेयर सेंटर छाता के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन छाता में किया गया। रक्तदान शिविर में 16 रक्तदाताओं ने पहुंचकर रक्तदान किया।ब्लड बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार ने बताया कि समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्र में ब्लड बैंक के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। रक्त दान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
आज शंकर मेडिकेयर सेंटर छाता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, आज शनिवार का दिन होने की वजह से संख्या कुछ कम रही है, आज कुल 16 रक्तदानियों ने आकर अपना रक्तदान किया है, अगर रविवार का दिन होता तो यह संख्या पिछले मुकाबले होती।रक्तदान करने वालों में पवन, नरेश, विष्णु, जीतू ,वीरेश, वीरेंद्र, राजा, अख्तर, सचिन, राहुल, पुष्पेंद्र जादौन आदि लोगों ने यहां रक्तदान किया है। पवन जादौन ने बताया कि मेरी उम्र लगभग 32 वर्ष है ,मैं 2012 से जरूरतमंदों की सेवा में रक्तदान कर रहा हूं, अब तक मैने 44 वीं बार रक्तदान किया है । युवाओं से अपील करता हूं कि रक्तदान करने से ना डरें। रक्तदान करने आए पुष्पेंद्र ने बताया कि मैने अब तक लगभग 15 बार रक्तदान किया है।डा प्रवीण ने अब 20 बार रक्तदान किया है।इस मौके पर डा प्रवीन वार्ष्णेय, ब्लड बैंक मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार बघेल, रिंकू सिंह,जगबीर, तानिश, सलमान खान मौजूद रहे।