Connect with us

Trending

छाता विज्ञान मेले में श्री जी इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

Published

on

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- आज संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित हुए विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेले में श्री जी इंटरनेशनल स्कूल, छाता के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।संस्कृति विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 55 से अधिक स्कूलों ने प्रतिभाग किया।

श्री जी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया, तथा अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त कर आज के प्रदर्शनी/मेले में श्री जी स्कूल का दबदबा कायम रखा।विजेता विद्यार्थियों को 11000/- प्रथम स्थान, 5000/- द्वितीय स्थान, 2500/-तृतीय स्थान को चैक देकर सम्मानित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव देशमा ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए बधाई दी।विद्यालय के प्रबंधक राम गोपाल जी ने बच्चों की इस जीत के लिए बच्चों को बधाई देते हुए इसे बच्चों एवं शिक्षकों की मेहनत का फल बताया।आज के इस कार्यक्रम में छात्र/छत्राओं का विशेष सहयोग विद्यालय के शिक्षक विजय सिंह, मनोज शर्मा, हर्ष गौतम एवं बृजेश कुमार शर्मा का रहा।

Trending