Connect with us

उत्तर प्रदेश

पल्स पोलियो अभियान का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ , 0से 05 वर्ष के शिशुओं को पिलाई पोलियो की खुराक

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने विकास खण्ड जोया के प्राथमिक विद्यालय रायपुर खुर्द में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ फीता काटकर किया। साथ ही 0 से 05 वर्ष के अनेक शिशुओं को पोलियो की खुराख अपने हाथों से पिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जनपद में जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को 1435 बूथों में पल्स पोलियो अभियान के तहत घर घर पोलियो पिलाए जाने की शुरुआत आज से की गई है।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी और छूटे हुए बच्चों को 16 और 17 दिसंबर को यह दवा पिलाई जाएगी। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो को ड्रॉप पिलाई जा रही है सभी नागरिक गण अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को जीवन रक्षक यह पोलियो की खुराक अवश्य दिलवाएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतपाल सिंह संबंधित अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और स्टाफ गण मौजूद रहे ।

Trending