उत्तर प्रदेश
छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने के लिए निशुल्क ट्यूशन क्लासेज का फीता काटकर किया गया शुभारंभ

छाता/मथुरा(राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- नगर के गांव पैगाँव में श्री नागाजी महाराज युवा मण्डल मथुरा के द्वारा निःशुल्क ट्यूशन क्लासेज़ का फीता काटकर शुभारंभ किया गया । जिसमें गांव के सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क ट्यूशन पढ़ाया जाएगा । जिसमें कक्षा 4 से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्र छात्राएं आ सकते हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० सत्यभान रावत ने कहा कि यह हमारे गांव पैगाँव के लिए बड़े गौरव की बात है जो हमारे गांव में एक ऐसी भी कमेटी तैयार हुई है जो गांव के छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है ।
वहीं निशुल्क शिक्षा लाइब्रेरी खुर्सी के अध्यक्ष सुखवीर गुर्जर ने कहा कि सामाज को शिक्षित होना बहुत आवश्यक है । और हर किसी के पास इतना पैसा नहीं है कि वे अपने बच्चों को विद्यालय से अलग ट्यूशन भी पढ़ा सकें । इसीलिए हर गांव में एक निशुल्क ट्यूशन क्लासेज़ होनी चाहिए । हम लोग भी पिछले कई सालों ने निशुल्क लाइब्रेरी चला रहे हैं । श्री नागाजी महाराज युवा मण्डल के अध्यक्ष देव रावत ने बताया कि गांव से हमारी टीम को बहुत अच्छा सहयोग मिला मैं सभी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं । व श्री नागाजी महाराज युवा मण्डल की टीम के चंद्रपाल शर्मा, दीपक रावत, यदुवीर रावत, मेघश्याम महेन्द्र सिंह सभी ने बताया कि यह हमारी टीम का पहला क़दम है ।
इससे आगे हम भी एक निशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करेंगे । जिसमें सभी बस्ती माता का सहयोग जरूरी है । वहीं कार्यक्रम में हरफूल रावत, हरिओम शर्मा, डॉ सत्यदेव, डॉ संतोष शर्मा, हरेकृष्ण, देवी सिंह मास्टर रामसिंह मास्टर, नंदराम शर्मा, रामपाल, रवि भारद्वाज, नवनीत अग्रवाल, संदीप आदि लोग मौजूद रहे ।