Connect with us

उत्तर प्रदेश

जन शक्ति दल ने चलाया सदस्यता अभियान, जोड़े सदस्य

Published

on

नौगांवा सादात (श्यो सिंह सैनी) : तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कायमपुर उर्फ करारनगर में जन शक्ति दल के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 50 लोगों द्वारा जन शक्ति दल की सदस्यता ली गई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि बीजेपी के द्वारा सैनी समाज को ठगा जाता रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के द्वारा सैनी समाज को संगठन, पार्टी में कहीं भी हिस्सेदारी नहीं दी गई। उन्होंने सैनी समाज से कहा कि वह आत्मसम्मान के लिए जन शक्ति दल में शामिल हो ओर एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी ताकत दिखाए। वही बीजेपी छोड़ कर रामेश्वर सैनी ने 50 लोगों के साथ जन शक्ति दल का दामन थामा। वही वीर सिंह सैनी ने भी 50 लोगों के साथ महान दल छोड़कर जन शक्ति दल का दामन थामा। कार्यक्रम के अवसर पर दिलीप सैनी, सोविंद्र सैनी, नेपाल सैनी, शिशपाल सैनी, विरमजीत सैनी, नरेश सैनी, मुकेश सैनी, करण सिंह सैनी, अर्चित सैनी, फरमान मलिक, इदरीश अली, शमशाद अली, गुलफाम, हुकम सैनी, चंद्रपाल सैनी, राजपाल सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

Trending