Connect with us

सरकारी योजनाएं

ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चों को उपकरण किए गए वितरण

Published

on

अमरोहा(सब का सपना) श्याे सिंह सैनी:- विकासखंड के ग्राम पंचायत याहियापुर में सहायक उपकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में मुख्य अतिथि अमरोहा ब्लाक प्रमुख सरदार गुरेंदर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। जहां सभी पदाधिकारी ने मां सरस्वती की स्मृति पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने शारीरिक रूप से कमजोर दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर व सहायता के अन्य उपकरण आदि वितरण । इस दौरान दिव्यांग बच्चों को 31 व्हीलचेयर, 14 बच्चों को सी पी चेयर, पांच बच्चों को ब्रेल किट, पांच बच्चों को टीएलएम किट, 18 बच्चों को ट्राई साइकिल, 12 बच्चों को रोलेटर, 15 बच्चों को कैलीपर, 28 बच्चों को कानों की मशीन आदि उपकरण वितरण किए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे जो शारीरिक रूप से कमजोर हैं। जो स्कूल नहीं जा पाए उन बच्चों को शासन के निर्देश पर सहायता के अनुसार आदि उपकरण दिए गए। इसी के साथ उन्होंने सभी शिक्षकों से यह आग्रह किया है कि सभी शिक्षक मेहनत और लगन के साथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करें। जिससे कि इन बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को दिया जाएगा। इस दौरान इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर मोनिका, खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद, डीसी मनोज कुमार, वह अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Trending