Connect with us

अपराध

bulandsahr_news जिला बार में वकीलों का हाई वोल्टेज ड्रामा

Published

on

बुलंदशहर(मनोज गिरि) सब का सपना:- जनपद में हाल ही में संपन्न हुए बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद एक बार फिर वकीलों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला बता दें कि चुनाव संपन्न होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस के खिलाफ वकीलों ने मोर्चा खोला था। लेकिन इस बार आपस में ही वकील गए। बता दें कि बुलंदशहर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में संपन्न हुए चुनाव के बाद से ही बार अध्यक्ष पद के लिए दोनों पक्ष दावा कर रहे हैं। दरअसल इस बार बार एसोसिएशन का चुनाव दो बार में हुआ। जिसके बाद से ही दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल देखने के लिए मिल रहा है। जिसके चलते सोमवार को नव निर्वाचित बार अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बार में ही रिवाल्वर लहरा दी।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। साथ ही वीडियो में गाली गलौज करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविंद्र शर्मा नजर आ रहे हैं। फिलहाल दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र दें दिया है। जिसके उपरांत जानकारी देते हुए बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने रिवाल्वर को जमा कर लिया है और स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Trending