Connect with us

उत्तर प्रदेश

संभल में 68 तीर्थों एवं 19 कूपों का किया जाएगा पुनरुद्धार

Published

on

सम्भल ( बहजोई) सब का सपना:- जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड सम्भल एवं विकासखंड पवांसा के अन्तर्गत सम्भल महात्म्य में उल्लखित प्राचीन 68 तीर्थों एवं 19 कूपों में से चतुर्मुख कूप, अशोक कूप, चतुर्थ सागर, एकांती तीर्थ एवं शंख माधव ‌का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एकांती तीर्थ, चतुर्थ सागर, एवं शंख माधव को लेकर संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि चहारदीवारी एवं मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा संबंधित लेखपाल मौके पर जाकर भूमि की नाप कर भूमि की स्थिति बताएं।

अशोक कूप को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि वंदन योजना के अन्तर्गत इस पर कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्राचीन तीर्थों एवं कूपों पर मनरेगा एवं ग्राम निधि के माध्यम से पुनरुद्धार कार्य किया जाए। जबकि नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले तीर्थों तथा कूपों का पुनरुद्धार नगरपालिका तथा वंदन आदि योजनाओं के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल डाॅ. मणिभूषण तिवारी, खंड विकास अधिकारी पवांसा ओंकार सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending