Connect with us

खेल

मिनी स्टेडियम में फरीदाबाद ने गाजियाबाद को 8 विकेट से हराकर जीता सेमीफाइनल मैच

Published

on

छाता/शेरगढ़ (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- खेलनवन क्रिकेट क्लब के सौजन्य से श्याम सुंदर गर्ग की स्मृति में मिनी स्टेडियम शेरगढ़ में हो रहे मैच में आज पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया, यह मैच जे स्टार फरीदाबाद और गाजियाबाद के बीच हुआ। जिसका टॉस नीरज प्रधान शेरगढ प्रतिनिधि ने कराया, टॉस जे स्टार फरीदाबाद टीम ने जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया, वही गाजियाबाद टीम ने खेलते हुए 19.2 ओवर में 92 रन बनाए, जिसका मुकाबला में जवाब देते खेलते हुए जे स्टार फरीदाबाद क्रिकेट क्लब टीम ने 10. 4 ओवर में आठ विकेट से मैच जीत लिया।


जिसमें मैन ऑफ द मैच नमन शर्मा को दिया गया, जिन्होंने चार ओवर फेंके, जिसमें एक मैडन फेंका और तीन विकेट लिए और 13 रन दिए बेस्ट बल्लेबाज यशपाल डागर को दिया गया। जिन्होंने 19 बॉल में 28 रन बनाए , दो चौके और तीन छक्के लगाए, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार नमन शर्मा को दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर धीरज तिवारी, महेश निषाद कोच, आरिफ पठान, जयप्रकाश निषाद,महेश शर्मा, धर्मराज , धन्नो मेंबर ,शिवकांत तिवारी, अरुण डीलर ,आशीष मंगला ,ईदु दादा आदि मौजूद रहे।

Trending