Trending
एस एम इंटर कॉलेज में आठवीं जनपदीय रैली का हुआ समापन
चंदौसी (सब का सपना) अखलेश कुमार;- एसएम इंटर कॉलेज के प्रांगण में हो रही भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश संभल के तत्वाधान में आठवीं जनपदीय रैली का समापन एस एम इंटर कॉलेज चंदौसी में हुआ। जिसमें विभिन्न कॉलेजों की 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। आज कैंपिंग, फूड प्लाजा, हस्तशील प्रदर्शनी, झांकी, कैम्प फायर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लता वार्ष्णेय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चंदौसी एवं प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक C P सिंह ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्रीमती लता वाष्र्णेय ने स्काउट एवं गाइड्स को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते हुए परिवेश में स्काउट एवं गाइड की महत्वपूर्ण भूमिका है। आपातकाल की स्थिति मेंकी स्थिति में स्काउट और गाइड की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। एवं प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ऐ के सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जिन स्काउट एवं गाइड को जिन विद्यालय की टीम ऑन ने स्थान प्राप्त नहीं किया है। उन्हें अगली बार कड़ी मेहनत करके कड़ी मेहनत करनी चाहिए जिससे कि वह भी कोई ना कोई स्थान प्राप्त कर सकें।
स्काउट एंड गाइड्स एक चरित्रवान एवं अनुशासन प्रिय होते हैं उन्होंने सफल आयोजन के लिए एसएम इंटर कॉलेज चंदौसी के स्टाफ की सराहना की स्काउट सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर एसएम इंटर कॉलेज चंदौसी तथा द्वितीय स्थान पर चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी एवं तृतीय स्थान पर किस उपकारक इंटर कॉलेज भागलपुर रहे। इसी प्रकार स्कॉट जूनियर वर्ग में भी प्रथम स्थान पर एस एम इंटर कॉलेज चंदौसी तथा द्वितीय स्थान पर नानक चंद आदर्श इंटर कॉलेज चंदौसी एवं तृतीय स्थान पर फर इंटर कॉलेज चंदौसी रहे।
इसी प्रकार गाइड सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर किसान उपकारक इंटर कॉलेज भागलपुर एवं द्वितीय स्थान पर बीएमजी इंटर कॉलेज चंदौसी एवं तृतीय स्थान पर रामप्यारी कन्या इंटर कॉलेज चंदौसी रहे। गाइड जूनियर वर्ग में हीरा देवी तोताराम इंटर कॉलेज बहजोई को प्रथम स्थान श्री अक्रूर जी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज चंदौसी को द्वितीय स्थान तथा सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज चंदौसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा शेष विद्यालयों की टीम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गय। उपरोक्त विजय टीमों को नगर पालिका अध्यक्ष लता एवं उपस्थित भारत स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारी एवं प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य स्काउट गाइड अध्यापक भी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में स्काउट गाइड अध्यापक महेश दिवाकर,मीनू भारती पंकज कुमार प्रिंस शर्मा,विपिन रावत अजीत कुमार तृप्ति सिंह बांसुरी वृषभ सक्सेना थे आज के भव्य कार्यक्रम में स्काउट गाइड कमिश्नर नरेंद्र सिंह वर्तमान प्रधानाचार्य शंकर भूषण इंटर कॉलेज संभल गाइड कमिश्नर संगीता भार्गव को चेयरपर्सन यूथ कमिटी अंजू गुप्ता प्रधानाचार्य श्री अक्रूर जी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज चंदौसी ए.एस.सी.ओ. बृजेश कुमार इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार प्रवक्ता ममता शर्मा प्रवक्ता विनीता रानी प्रवक्ता मोहम्मद मुकीम प्रवक्ता रुपेश कुमार प्रवक्ता अभिषेक गौतम सहायक अध्यापक गणेश सिंह प्रवक्ता आशीष सिंह प्रवक्ता जटाशंकर सहायक अध्यापक सुंदर पाल सहायक अध्यापक विपिन कुमार प्रवक्ता सतपाल प्रवक्ता एवं लेखा समिति के प्रभारी गणेश सिंह एवं उनकी टीम के सदस्य श्रम की सुंदरपाल,आशीष एवं ममता शर्मा और विनीता रानी मीनू सिंह, पूजा सक्सेना का स्काउट एंड गाइड्स रिजल्ट एवं समस्त लेखा-जोखा की सराहना उपस्थित अतिथियों द्वारा की गई। संजीव कुमार पीटीआई अभिषेक त्यागी,कृष्ण अवतार,जयप्रकाश, श्यामेंद्र सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षकों का सहयोग प्राप्त हुआ मंच संचालन विद्यालय के स्काउट प्रभारी ऐ. के. सिंह प्रवक्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम के संयोजक राजेश गुप्ता प्रधानाचार्य रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
