Connect with us

अपराध

ऐसे तीन शातिर अपराधी जिनकी वजह से निकल गई थी अधिकारियों की भी हवा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

बुलंदशहर (मनोज गिरि) सब का सपना:- जनपद में पुलिस ने रेलवे ट्रैक से सामान चोरी करने वाले एक खतरनाक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गुलावठी के गांव भंवरा के रहने वाले हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुधीर उर्फ तोतला, फिरोज और सलमान के रूप में हुई है। इन्हें अकबरपुर रेलवे अंडरपास के पास से पकड़ा गया। आरोपियों के पास से चोरी की गई मोटर के पार्ट्स, तांबे के तार, मोटर कवर और चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि इस गिरोह ने 2 जनवरी 2025 को गुलावठी न्यू रेलवे स्टेशन के पास से प्वाइंट मशीन की मोटर और 10 नवंबर 2024 को मोटर व बॉक्स तार चोरी किए थे। इन चोरियों से रेल दुर्घटना का खतरा भी पैदा हो सकता था। पुलिस ने महज 12 घंटे में 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच कर मामले का खुलासा किया।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास 2015 से चल रहा है। सुधीर पर 5, फिरोज पर 4 और सलमान पर 2 मुकदमे गुलावठी कोतवाली में पहले से दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से रेल संपत्ति की चोरी और संभावित दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

यह गैंग रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ कर बड़ा हादसा होने की नींव भर देता है। गैंग रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ कर हजारों लोगों की जिंदगी भी दांव पर लगा देता है। गुलावठी में पिछले कुछ दिनों में ही इस गैंग ने जो काम किया, उससे रेलवे ही नहीं वरन सभी अधिकारियों की हवा निकल गई, क्योंकि गुलावठी में दो बार बड़े रेल हादसे होने से बचे हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में गुलावठी कोतवाल सुनीता मलिक, स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी, आरपीएफ टीम के केशव राणा इंस्पेक्टर आर पी एफ, नितिन मेहरा इंस्पेक्टर रेलवे सुरक्षा बल सुभाष यादव रेलवे सुरक्षा बल इंस्पेक्टर सहित आदि लोग उपस्थित रहे

Trending