Connect with us

Trending

आज का युवा क्रिमिनल को मान रहे अपना आइडल, ज्यादा से ज्यादा क्रिमिनलो को कराई जाए सजा:- पुलिस अधीक्षक

Published

on

अमरोहा (सू0वि0 ) सब का सपना:- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्य एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कोर्टवार कितने को सजा दी गयी, कितने को दोषमुक्त किया गया, कितने साक्षी आये, कितने अपील की गई, कितने बेल की गई सहित अन्य कार्यो की जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक ने कहा की जनपद में क्राइम करने वालों को सज़ा हो और क्रिमिनल्स को जो युवा अपना आइडल मानते हैं ताकि उनको भी एक मैसेज जाए कि गलत करने का नतीजा गलत होता है। इसलिए अपराधी की विवेचना कर सजा दिलवाई जाए। उन्होंने कहा कि आप अच्छे से एक टीम की तरह कार्य करें ताकि जो अपराध कर रहा है उसको सजा मिले।

अधिवक्ता गणों ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से अनुरोध किया कि खनन से संबंधित मामलों में खनन अधिकारी या उनके अधीनस्थ उपस्थित हो इसलिए उन्हें निर्देशित करने का कष्ट करें। महिला और बच्चों से सम्बन्धित अपराधों को गंभीरता से लिया जाए। ज्यादा से ज्यादा दोष सिद्ध कर सजा दिलाई जाए इन केसों में नरमी न बरती जाए। कहा कि अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा न जाए, जिन पर गंभीर मुकदमे दर्ज हैं उन पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ब्रजेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार, उप जिलाधिकारी अमरोहा, धनोरा, हसनपुर एवं नौगावां सादात, जिला शासकीय अभियोजन अधिकारी व जिला शासकीय अधिवक्ता गण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Trending