Connect with us

Trending

दिसंबर महीने में मथुरा वासी 90 करोड़ से ज्यादा की गटक गए शराब

Published

on

मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही से बढी सरकारी मदिरा की खपत

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- सर्दी में मदिरा की खपत बढ़ जाती है। अगहन, पूस की कडकडाती सर्दी में मथुरा वासियों ने खूब शराब गटकी। जिसके चलते मदिरा की बिक्री से राजस्व अर्जन में मंडल में मथुरा जनपद दिसम्बर महीने में अव्वल रहा, जबकि प्रदेश भर में छटवां स्थान रहा। दिसम्बर महीने में लगभग 90 करोड़ रूपये की शराब पी गये, जिससे सरकार को करीब 65 करोड़ का शुद्ध राजस्व मिला। हरियाणा और राजस्थान राज्यों की सीमाओं को जोडते हुए फैला मथुरा जनपद अंतरराज्यीय मदिरा तस्करों के लिए भी बेहद खास कडी रहता है।

मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही के चलते सरकारी मदिरा की खपत में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज हुई है। चालू वित्त वर्ष के दिसंबर महीने में रिकॉर्ड 6 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त की गई है और 47 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। तस्करी में प्रयुक्त चार वाहन भी जब्त किये गये। जबकि विगत वर्ष इसी अवधि में 790 लीटर शराब जब्त की गई थी और 42 अभियुक्त गिरफ्तार हुए थे।

आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मथुरा में दिसम्बर महीने में आठ लाख 47 हजार लीटर देसी, सात लाख 82 हजार बोतल अंग्रेजी शराब की बोतलों की खपत हुई। नौ लाख 65 हजार केन बीयर की गटक गये। विगत वर्ष सात लाख 42 हजार लीटर देशी शराब, 6 लाख 99 हजार बोतल अंग्रेजी शराब की जबकि 8 लाख 68 हजार केन बेयरी की कुल खपत हुई थी। मदिरा की बिक्री से विगत वर्ष दिसम्बर महीने में करीब 60 करोड़ का राजस्व मिला था जिसके सापेक्ष इस वित्त वर्ष में इसी अवधि में यह बढ़कर 65 करोड़ से अधिक रहा। जबकि कुल बिक्री 90 करोड़ से अधिक की रही है। जिला आबकारी अधिकारी उपेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में उनकी तैनाती के दौरान एक अक्टूबर से अब तक मदिरा तस्कारी में 25 वहनों को जब्त किया गया है।

Trending