Connect with us

उत्तर प्रदेश

अलौकिक एवं भव्य छप्पन भोग के हुए दर्शन

Published

on

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि काफी लंबे समय के बाद ऐसा भव्य और दिव्य छप्पन भोग बहुत सालों बाद आयोजित हुआ है इस आयोजन के लिए मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 डॉक्टर वागीश कुमार महाराज तृतीय पीठाधीश्वर कांकरोली नरेश जी ने आज्ञा दी और उसका पूरे कार्यक्रम का सफल निर्देशन काकरोली युवराज श्री श्री 108 वेदांत कुमार महाराज के द्वारा किया गया


इस छप्पन भोग की तैयारी लगभग 15 दिन से चल रही थी और अपरस में कारीगरों के द्वारा ठाकुर जी की सामग्री को तैयार किया गया और इस मनोरथ के मनोरथी श्री मानक शंकर एवं संतोष लखनपुर जी के विशेष आमंत्रण पर पहुंचे महाराज श्री डॉक्टर वागीश कुमार जी महाराज व वेदांत कुमार जी महाराज अपने आराध्य के लाड लड़ाने के लिए 27 जनवरी को ही आ गए और सारी व्यवस्थाओं को अपने अध्यक्षता में संपन्न कराया और सभी व्यवस्थाओं का जायजा स्वयं वेदांत कुमार जी महाराज ने लिया जिससे किसी भी दर्शनार्थ को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो


इस अवसर पर पहुंचे महाराज श्री ने कहा कि भगवान सब पर कृपा करते हैं ठाकुर द्वारिकाधीश जी की विशेष कृपा आज के आयोजकों पर हुई और उनके मन में यह प्रेरणाएं की हमें ठाकुर जी के लिए एक ऐसा मनोरथ करना है जो भव्य और दिव्य हो और ठाकुर जी कृपा करें तो महाराज श्री द्वारा इस 56 भोग के आयोजन की स्वीकृति दी और यह भव्य आयोजन आज सायंकाल 3:00 बजे से दर्शन खुले और रात्रि 8:00 बजे तक निरंतर चले और अपने आराध्य की आरती पूज्य महाराज श्री वेदांत कुमार जी द्वारा उतारी गई


इस अवसर पर मंदिर के सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्रम से सेवा में लगे रहे और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में भी प्रशासन अधिकारियों से चर्चा करने के बाद उनको भी दुरुस्त कराया गया मंदिर प्रशासन द्वारा दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया

Trending