Connect with us

Trending

Free Rashan Yojna डीएम ने दिए फ्री राशन वितरण के निर्देश इतने दिन बटेगा राशन

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिले की जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के निर्देशों के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत राशनकार्ड लाभार्थियों को माह अगस्त, 2025 के सापेक्ष निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण 20 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त के मध्य किया जाएगा।

उक्त अवधि में अन्त्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को प्रति कार्ड 14 किग्रा0 गेहूँ, 21 किग्रा० फोर्टिफाइड चावल (कुल 35 किग्रा० खाद्यान्न) एवं पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड धारकों/लाभार्थियों को 02 किग्रा0 गेहूँ प्रति यूनिट व 03 किग्रा० फोर्टिफाइड चावल प्रति यूनिट (कुल 05 किग्रा० खाद्यान्न) का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।10 अगस्त तक ई-पॉस के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जायेगा, मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफीकेशन के माध्यम से वितरण की सुविधा 10 अगस्त को उपलब्ध रहेगी।

उपरोक्तानुसार 10 अगस्त तक कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं के वितरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया के निर्देशों का अनुपालन करते हुए वितरण कार्य किया जायेगा, जिससे कोई भी लाभार्थी आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करने से वंचित न रहे। जनपद के समस्त उचित दर विक्रेता, नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न का नियमानुसार वितरण करना सुनिश्चित करें।

Trending