Connect with us

Trending

Kavad yatra news मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा, चारों ओर हो रही चर्चा

Published

on

पुलिस अधिकारियों व मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर किया अभिवादन

धनौरा/अमरोहा (सब का सपना):- श्रावण मास का पावन माह चल रहा है। जिसके चलते शिव भक्त हरिद्वार, गौमुख ,ऋषिकेश व बृजघाट आदि तीर्थ स्थानों से भगवान शिव पर जलाभिषेक करने हेतु जल लेकर पैदल यात्रा करके लौट रहे हैं। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु शासन प्रशासन द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

जिससे कि यात्रा करने वाले किसी भी शिवभक्त को किसी भी प्रकार के असुविधा का सामना न करना पड़े। जगह-जगह पूरे जनपद में कावड़ियों की सेवा के लिए भंडारे आदि का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें लोग जगह-जगह शिव भक्तों की सेवा हेतु तत्पर हैं ।

उसी क्रम में मंडी धनौरा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।बता दें कि रविवार को पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद के निर्देश अनुसार मंडी धनोरा क्षेत्र की सी ओ अंजलि कटारिया के नेतृत्व में बछरायूं थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने अन्य पुलिस कर्मियों को साथ लेकर जल लेकर वापस लौट रहे शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और अभिवादन किया।

इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने भी पुलिस के साथ मिलकर जल लेकर लौट रहे शिव भक्तों पर फूलों की बरसात की और उनकी सेवा करते हुए सांप्रदायिक सौहार्ट की एक मिसाल समाज के सामने पेश की। यह नजारा उस वक्त देखने को मिला जब शिव भक्त हरिद्वार ऋषिकेश और गोमुख आदि स्थानों से जल लेकर लौट रहे थे।

इस मौके पर खास बात यह रही की इस आयोजन में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही भगवान भोलेनाथ के जयकारों से उन्होंने कावड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अभिवादन किया। इस दौरान कांवड़ियों ने भी इस प्रेम व सम्मान को हाथ जोड़कर स्वीकार किया और हर-हर महादेव और भोलेनाथ की जय घोष से वहां के माहौल को भक्तिमय बना दिया।

Trending