filmi samachar
हरियाणवी फिल्मस्टार उत्तर कुमार को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
धनौरा/अमरोहा (सब का सपना):- हरियाणवी फिल्मों के सुपरस्टार उत्तर कुमार को यौन शोषण के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार की सुबह उनके फार्म हाउस पर दबीश देकर गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि गाजियाबाद पुलिस ने सर्विलांस टीम की लोकेशन के आधार पर फिल्मस्टार उत्तर कुमार के फार्म हाउस पर दबीश दी थी। डीसीपी ट्रास हिंडन निमिष पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर कुमार को गाजियाबाद पुलिस गिरफ्तार कर लें जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उत्तर कुमार को हिरासत में लेने के बाद जेल जाने के डर से उनकी हालत बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें ईलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा है।साथ ही उन्होंने बताया कि 9 दिन पहले कार्यवाही ना होने पर पीड़ित एक्ट्रेस लखनऊ में सीएम आवास पहुंचीं थीं जहां उसने सुसाईड करने की कोशिश की थी लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने समय रहते एक्ट्रेस को बचा लिया था।
जिसके बाद हरकत में आई गाजियाबाद पुलिस ने तीन टीमों में गठित होकर और एडिशन पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर अमरोहा स्थित नीलीखेड़ी में हरियाणवी फिल्मस्टार उत्तर कुमार के फार्म हाउस पर छापेमारी की इस दौरान सोमवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे हरियाणवी फिल्मस्टार उत्तर कुमार को गाजियाबाद पुलिस ने सोते समय पकड़ लिया और अपने साथ गाजियाबाद ले गयी।
