Connect with us

अंतर्राष्ट्रीय

अवैध तरीके से देसी शराब की बिक्री, ओवर रेटिंग से ग्राहक परेशान

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री का काला कारोबार जोरों पर है। स्थानीय लोगों की शिकायतों के अनुसार, देसी शराब की दुकानें सुबह के 5 बजे से ही खुल जाती हैं, जो कि सरकारी नियमों का खुला उल्लंघन है। निर्धारित समय सुबह 10 बजे से शाम 10 बजे तक शराब बिक्री की अनुमति है, लेकिन यहां अवैध ठेकेदारों द्वारा समय से 5 घंटे पहले ही बिक्री शुरू कर दी जाती है। इससे न केवल कानून का पालन टूट रहा है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है।

स्थानीय निवासी ने बताया, “मोहम्मदाबाद के बाजार रोड पर स्थित एक अवैध ठेके पर सुबह होते ही भीड़ लग जाती है। लोग नशे की लत के चलते सुबह-सुबह ही आ जाते हैं। दुकानदार प्रिंटेड रेट लिस्ट के मुताबिक हर बोतल पर ₹30 से 50 रुपए तक की ओवर रेटिंग कर रहे है। हमारी शिकायतों के बावजूद आबकारी विभाग की कोई कार्रवाई नहीं हो रही।” जिले में शराब की ओवर रेटिंग और अवैध बिक्री की समस्या कोई नई नहीं है। हाल ही में अमरोहा की डीएम निधि वत्स ने सभी तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदारों और डिप्टी कलेक्टरों को निर्देश दिए थे कि वे दुकानों का निरीक्षण करें। जांच में कई दुकानों पर ₹5 से ₹10 तक की ओवर रेटिंग पाई गई, लेकिन मोहम्मदाबाद जैसे ग्रामीण इलाकों में यह समस्या और गंभीर है। लेकिन अवैध ठेकों का जाल टूट नहीं पा रहा।

यह मुद्दा न केवल राजस्व हानि का कारण है, बल्कि सामाजिक बुराई को भी बढ़ावा दे रहा है। मोहम्मदाबाद के निवासियों ने मांग की है कि तत्काल ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और अवैध दुकानों को सील किया जाए। यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो यह समस्या और विकराल रूप धारण कर लेगी।

Trending