Sambhal news
बिलना ग्राम पंचायत में ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत चलाया गया सफाई अभियान
अमरोहा (सब का सपना):- जिले के विकासखंड अमरोहा की ग्राम पंचायत बिलना में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत एक व्यापक सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अभियान राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे पखवाड़े का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य गांव-गांव में स्वच्छता की संस्कृति को मजबूत करना है। कार्यक्रम का नेतृत्व ब्लॉक प्रमुख गुरेंद्र सिंह ढिल्लों, बीडीओ नीरज गर्ग और एडीओ पंचायत राजबीर सिंह ने किया। सुबह से ही गांव के मुख्य स्थानों, सड़कों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई का कार्य शुरू हो गया। ब्लॉक प्रमुख गुरेंद्र सिंह ढिल्लों ने कहा, “यह अभियान न केवल बिलना को स्वच्छ बनाएगा, बल्कि पूरे विकासखंड में स्वच्छता की लहर फैलाएगा। हमने ग्रामीणों को शपथ दिलाई कि वे प्लास्टिक का उपयोग कम करें और कचरा सही जगह डालें।”
