Sambhal news
मलेरिया नियंत्रण के लिए सकरपुर गांव में चलाया गया विशेष अभियान
बहजोई/संभल (सब का सपना):- जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार, मलेरिया विभाग ने ब्लॉक पवांसा के ग्राम सकरपुर में मलेरिया रोगी के घर और आसपास के क्षेत्र में मलेरिया नियंत्रण के लिए व्यापक अभियान चलाया। इस अभियान के तहत मलेरिया विभाग की टीम ने सोर्स रिडक्शन, नालियों में लार्वीसाइडल स्प्रे और घरों में स्पेस स्प्रे का कार्य किया।अभियान के दौरान कुल 36 घरों की जांच की गई, जिनमें से 1 घर में लार्वा पाया गया।
घरों के अंदर कुल 58 कंटेनरों की जांच की गई, जिनमें से 4 कंटेनरों में लार्वा धनात्मक पाए गए। इसके अलावा, 19 कंटेनरों में भरा हुआ पानी खाली कराया गया। मलेरिया प्रसार को रोकने के लिए 25 घरों में स्पेस स्प्रे किया गया, जिसमें कुल 65 कमरों में छिड़काव कार्य पूरा हुआ।मलेरिया विभाग की इस सक्रिय पहल से गांव में मलेरिया के प्रसार को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे जलभराव को रोकें और मच्छरों से बचाव के लिए सावधानी बरतें।
