Trending
हंगामा:- महिला सभासद ने पूर्व विधायक व नगर पालिका अध्यक्षा के पति का गिरेबान पकड़ा
गजरौला/अमरोहा (सब का सपना):- नगर पालिका से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक बोर्ड बैठक के दौरान सभासदों और पूर्व विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्षा पति के बीच जमकर बवाल हो गया ,जिसमें एक महिला सभासद ने पूर्व विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्षा पति का गिरेबान पकड़ लिया और उनके साथ अभद्रता की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
पूरा मामला नगर कोतवाली की नगर पालिका परिषद का है जहां पर बृहस्पतिवार को एक बोर्ड बैठक का आयोजन कराया गया। नगर पालिका में बोर्ड बैठक शुरू होने के बाद सभासदों और नगर पालिका अध्यक्षा राजेंद्र उर्फ उमा देवी एवं उनके पति पूर्व विधायक हरपाल सिंह के बीच जमकर बहस शुरू हो गई देखते ही देखते विवाद बढ़ने लगा।
इस दौरान बैठक में मौजूद एक महिला सभासद ने पूर्व विधायक हरपाल सिंह का गिरेबान पकड़ लिया और उनसे अभद्रता से पेश आने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस की मौजूदगी में भी सभासदों और नगर पालिका अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हरपाल सिंह के बीच तनाव बरकरार रहा ,किसी तरह बीच में घुसकर पुलिस ने पूर्व विधायक हरपाल सिंह का गिरेबान छुड़वाया।
इसी बीच किसी ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक हरपाल सिंह अपनी पत्नी को लेने के लिए नगर पालिका पहुंचे थे। विवाद का मामला घंटे तक चलता रहा जिसको वहां मौजूद पुलिस ने बमुश्किल शांत कराया। फिलहाल इस मामले में पूर्व विधायक हरपाल सिंह द्वारा नगर कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
