Trending
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में की गई साफ सफाई
रहरा/अमरोहा (सब का सपना):- प्रदेश भर में 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल-कालेज, रामलीला स्थल और सार्वजनिक जगहों पर विशेष तौर पर साफ सफाई की जाएगी।
इसी क्रम में जनपद के विकासखंड गंगेश्वरी के ब्लॉक परिसर रहरा में खंड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में झाड़ू लगाकर आम जनता से साफ सफाई रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सार्वजनिक स्थलों पर झाड़ू से साफ सफाई करके आम जनता को साफ सफाई के प्रति जागरूक कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हमें साफ सफाई के प्रति सजग रहना चाहिए और अपने आसपास व सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि हर एक व्यक्ति साफ सफाई को अपनी जिम्मेदारी समझे तो कहीं भी हमें गंदगी नहीं दिखाई देगी वह कहते हैं कि गंदगी से अनेकों बीमारियां पैर पसारती हैं। यदि हम सभी साफ सफाई पर ध्यान दें तो बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा। वह कहते हैं की मैं हमेशा अपने ब्लॉक परिसर में व अपने घर के आसपास भी गंदगी जमा नहीं होने देता। अगर मुझे लगता है की वहां पर गंदगी हो रही है और कोई साफ सफाई करने वाला नहीं है तो मैं स्वयं ही अपने आसपास की साफ सफाई कर देता हूं।
इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में एडीओ आईएसबी राजकुमार, एडीओ पंचायत नितिन जैन, नलकूप विभाग जेई ओमवीर सिंह, अकाउंटेंट संजय वर्मा, वरिष्ठ सहायक सचिन कुमार, वरिष्ठ सहायक अरुण कुमार, विजय, पंकज, संदीप, कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा अरविंद आदि लोग मौजूद रहे।
