उत्तर प्रदेश
जनपद भर में केवल इन स्थानों पर मिल सकेंगे पटाखे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अवैध बिक्री पर होगी कार्यवाही
अमरोहा (सब का सपना):- दीपावली के त्यौहार को नजदीक आने के साथ ही अमरोहा जिले में उत्साह का माहौल देखने के लिए मिल रहा है। बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हैं। इस बार जिले में सभी 12 थाना क्षेत्रों मैं कुल 14 स्थान पर आतिशबाजी की बिक्री की अनुमति दी गई है। पटाखों की बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस लेने हेतु आवेदन भी शुरू हो गए है। कारोबारी को लाइसेंस मिलने के बाद ही अपनी दुकान लगाने की अनुमति होगी। प्रशासन ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं।
अमरोहा शहर में इस बार आतिशबाजी की बिक्री जेएस हिंदू कॉलेज के मैदान के बजाय मिनी स्टेडियम में होगी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्रेड फेयर के आयोजन के कारण यह निर्णय लिया है। चिन्हित किए गए सभी बिक्री स्थलों पर दमकल की गाड़ियां और पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दमकल विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक बिक्री स्थल पर एक फायर टैंकर और पर्याप्त दमकल कर्मी मौजूद रहे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों मैं 14 स्थानों पर आतिशबाजी बिक्री की अनुमति दी गई है उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रत्येक स्थान पर आग से बचाव के उपकरण और संसाधनों की उपलब्धता की जांच की जाएगी। अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में जिन स्थानों पर दुकाने लगेगी वह इस प्रकार हैं अमरोहा में मिनी स्टेडियम, गजरौला में रमाबाई अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय का मैदान, धनोरा में रामलीला मैदान, बछरायूं में एनडीपी स्कूल का मैदान, रजबपूर में साप्ताहिक बाजार का मैदान, ढवारसी मैं पुलिस चौकी के पीछे वाला मैदान, रहरा मैं प्रकाश वीर शास्त्री इंटर कॉलेज का मैदान, हसनपुर में श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज का मैदान, उझारी में रविवार बाजार का मैदान पर ही पटाखों की बिक्री हो सकेगी।
