Sambhal news
बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शा और अतिक्रमण के खिलाफ चलाया गया अभियान
संभल(सब का सपना):- पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात दीपक कुमार ने सोमवार को कस्बा हयातनगर, सराय तरीन और चौधरी सराय में बिना रजिस्ट्रेशन की ई-रिक्शा तथा सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले ठेलों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया। इस कार्रवाई में एआरटीओ संभल और ईओ संभल की टीम भी शामिल रही।अभियान के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और अवैध अतिक्रमण को हटाने पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कई बिना रजिस्ट्रेशन वाली ई-रिक्शा को तथा ठेलों को सड़क किनारे से हटवाया। इससे स्थानीय लोगों को राहत मिली और सड़कों पर जाम की समस्या में कमी आने की उम्मीद है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसी कार्रवाइयां नियमित रूप से जारी रहेंगी ताकि जनपद में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके। स्थानीय निवासियों ने इस अभियान की सराहना की है।
