उत्तर प्रदेश
डीएम ने घरों पर जाकर गणना प्रपत्रों के वितरण कार्यों को परखा
अमरोहा (सब का सपना):- भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एवं शिक्षक निर्वाचन की निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। गणना प्रपत्रों को कार्ययोजना बनाते हुए कल तक वितरित करने के निर्देश दिए ।बैठक में गणना प्रपत्रों का बी०एल०ओ० को वितरण की स्थिति, बी०एल०ओ० द्वारा गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण की स्थिति, बुक ए कॉल विद बी०एल०ओ० के निस्तारण की स्थिति, वर्ष-2025 से वर्ष 2003 की मतदाता सूची की मैपिंग की स्थिति, बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के अन्तर्गत प्राप्त फार्मों के वेबसाइट पर अपलोड एवं निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गई।
आज जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा घरों पर जाकर तहसील सदर और नौगांवा सादात में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (SIR) के अन्तर्गत बी0एल0ओ0 द्वारा घर घर जाकर गणना प्रपत्र का कार्यों की जांच की गई। इस दौरान उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा की गणना प्रपत्रों वितरण का कार्य ससमय पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही गणना प्रपत्र भरने हेतु मतदाताओ को बी0एल0ओ0 द्वारा सहयोग प्रदान किया जाए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह, उप जिलाधिकारी हसनपुर पुष्करनाथ चौधरी, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दुबे, उप जिलाधिकारी धनौरा विभा श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी नौगांवा सुनीता सिंह, उप जिलाधिकारी बृजपाल सिंह सहित समस्त तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
