Sambhal news
Sambhal news डीएम व एसपी ने अवैध कब्जे की शिकायत पर किया स्थलीय निरीक्षण
बहजोई/सम्भल(सब का सपना):- जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा जनसुनवाई में आयीं शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए विकासखण्ड बहजोई के ग्राम भवन में शिकायत कर्ता द्वारा शिकायत कि गई कि उनकी भूमि पर अवैध कब्जा तथा ग्राम सभा की भूमि पर दुकानों आदि का अवैध निर्माण को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखण्ड सम्भल के ग्राम सलारपुर कलां के उच्च प्राथमिक विद्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों के संबंध में निरीक्षण किया तथा एएसडी की सूची के विषय में जानकारी प्राप्त कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लॉजिकल एरर्स को लेकर भी जानकारी प्राप्त कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा मतदाताओं की गलत मैपिंग के संबंध में मतदाताओं के घर जाकर सत्यापन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि एसआईआर के अन्तर्गत मैपिंग का कार्य अच्छे से किया जाए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सम्भल रामानुज तथा डिप्टी कलक्टर निधि पटेल तथा तहसीलदार ,खण्ड विकास अधिकारी सम्भल प्रेमपाल सिंह सहित संबंधित बीएलओ, राशन डीलर एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थिति रहे।
