Connect with us

अपराध

प्रधानाध्यापक आत्महत्या मामले में अदालत का कड़ा रुख, आरोपितों की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

Published

on

गजरौला/अमरोहा (सब का सपना) काविंद्र सिंह:- जनपद के नगर कोतवाली में प्रधानाध्यापक संजीव कुमार की आत्महत्या के मामले में अदालत में कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपितों की अग्रिम जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया है। प्रधानाध्यापक संजीव कुमार की आत्महत्या के मामले में यह फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ़ से आया है।

बता दे कि नगर कोतवाली में प्रधानाध्यापक संजीव कुमार की आत्महत्या के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में आरोपित शिक्षक राजेंद्र सिंह की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। इसमें पहले उनकी पत्नी सरिता की जमानत याचिका भी 27 नवंबर को अस्वीकृत हो चुकी है यह घटना 1 अक्टूबर 2024 को गजरौला नगरकोतवाली क्षेत्र के गांव सुल्तानठेर के प्राइमरी स्कूल में हुई थी । बछरायूं निवासी संजीव कुमार 2011 से इस स्कूल में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत थे, 2019 में स्कूल के कंपोजिट विद्यालय बनने के बाद उन्हें प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया था।

1 अक्टूबर को संजीव कुमार ने स्कूल जाकर आत्महत्या कर ली थी, उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें उन्होंने शिक्षक राजेंद्र ,सरिता और बीएसए पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। संजीव कुमार ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।

पुलिस ने इस मामले में बीएसए ,राजेंद्र ,सरिता और अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी ,हालांकि विवेचना के दौरान बीएसए को क्लीन चिट मिल गई लेकिन राजेंद्र की जमानत याचिका खारिज होने के बाद आरोपियों ने हाईकोर्ट में मुकदमा खत्म करने की कोशिश की थी लेकिन उनकी यह याचिका भी 11 नवंबर को खारिज कर दी गई।

Trending