Connect with us

bjp news

धनोरा सड़क हादसे में भाजपा सभासद गंभीर रूप से घायल,मेरठ में भर्ती

Published

on

धनौरा/अमरोहा (सब का सपना):- नगर में देर रात सड़क हादसे में एक भाजपा सभासद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेरठ भर्ती कराया गया है। बता दें कि मंडी धनौरा में देर रात सड़क पार कर रहे भाजपा के नगर पालिका धनौरा के वार्ड नंबर 12 के सभासद किशनलाल प्रजापति को एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी, इस हादसे में वार्ड सभासद किशन लाल प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा बाईपास रोड पर सब्जी मंडी के निकट हुआ ,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वार्ड सभासद लगभग 10 मीटर दूर जाकर गिरे जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं।

हादसा होते ही मौके पर स्थानीय लोगों एवं राहगीरों का जमावड़ा लग गया, जिन्होंने उन्हें तुरंत स्टेशन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया ,हालत गंभीर होने के कारण और भी बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने उसी रात उन्हें मेरठ में एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। किशन लाल प्रजापति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और वह मेरठ के निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती बताए जा रहे हैं।

इस घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक भी घायल हो गया उसे भी पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार से संबंधित है। मोतीलाल प्रजापति और मनोज सैनी जैसे स्थानीय निवासियों ने सब्जी मंडी धनोरा रोड चौराहे पर ब्रेकर और सफेद पट्टी लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Trending