Trending
क्रिकेट टूर्नामेंट में सहारा क्रिकेट क्लब ने 91 रनो से जीत की हासिल
अमरोहा (सब का सपना):- मिनी स्टेडियम अमरोहा मे मास्टर भूरे खान एंड शेरू परवेज़ मेमोरियल सद्भावना कप ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और युथ क्रिकेट क्लब के तत्वाधान मे कराया जा रहा है आज इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच TNM क्रिकेट क्लब ग़ज़िआबाद और सहारा क्रिकेट क्लब अलीगढ के बीच खेला गया।
अलीगढ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बेटिंग करने का फैसला किया. पहले बेटिंग करते हुए सहारा क्रिकेट क्लब 29.2 ओवर्स 198 रनो पर ऑल आउट हो गयी अलीगढ क्लब कि तरफ से माधव ने 51 और राहुल ने 40 रनो का योगदान दिया ग़ज़िआबाद क्रिकेट क्लब कि तरफ से विश्वास ने 4 और पृथ्वी ने 3 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी TNM क्रिकेट क्लब ग़ज़िआबाद मात्र 20.5 ओवर्स मे 107 रनो पर ऑल आउट हो गयी।
TNM की तरफ से देव तोमर ने 36 और नमन ने 18 रनो का योगदान दिया अलीगढ क्लब कि तरफ से विशाल, गौरव और भीम ने 2 दो विकेट लिया,यह मैच सहारा क्रिकेट क्लब ने 91 रनो से यह मैच जीत लिया, शानदार बेटिंग करने के लिए विशाल यादव को इमरान सनी और मोहम्मद अहतेशाम ऑफ़ दा मैच की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ,मैच मे अंपायर के फराइज़ को सतेंद्र सिंह और परवेज़ पाशा ने अंजाम दिया।
मैच मे स्कॉरिंग राहुल गुप्ता एबं सदाकत ने और मैच मे कमेंटरी शमशाद अल्वी ने कि इस मोके पर रिज़वान पाशा, इमरान पाशा, नज़म अली, परवेज़ पाशा, शहजाद फारूक, सिकंदर अली, नदीम बादशाह,अकरम अंसारी, मोज्जाम अली, सैंडी गुप्ता, अनिल चौहान, मोहम्मद नूर,बॉबी पाशा, नावेद आमिर, रोहित चंदेल,रजन असगर,महशर अली, मोहम्मद ज़ाहिद, भरत, मोहम्मद ज़ुबैर,तरीक चीना, आकिब, दीपांकूर, नफीस,अज़ीम अहमद, अनस खान,विजय ठाकुर, जावेद पाशा, मुजाहिद अली,डॉ वरुण,मुकररब पाशा,गुफरान, इकराम अली,अजय राव,शाहबाज़, शानदार हुसैन,आरिफ,वाजिद मंसूर, रफ़ी उल्लाह, खावर हसन, गौतम, मोहर सिंह, मौजूद रहे।
