उत्तर प्रदेश
पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में 8 वैवाहिक विवादों का निस्तारण
चंदौसी/संभल(सब का सपना):- जनपद के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण अनुकृति शर्मा तथा क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संचालित पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक चंदौसी में संपन्न हुई।
यह बैठक गौशाला रोड स्थित पिंक चौकी में परामर्श केंद्र प्रभारी डॉ. रुकम पाल सिंह की देखरेख में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पति-पत्नी के बीच उत्पन्न आपसी विवादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करना था।
काउंसलरों द्वारा कुल 16 पत्रावलियों (मामलों) की सुनवाई की गई, जिसमें से 8 मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण कर दिया गया। इससे कई परिवारों में फिर से सुख-शांति कायम होने की उम्मीद जगी।
इस अवसर पर काउंसलर श्वेता गुप्ता, संगीता भार्गव, हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह, पीसी सुधारानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
पुलिस परिवार परामर्श केंद्र जैसी पहल से वैवाहिक विवादों को अदालत के बाहर ही सुलझाने में मदद मिल रही है, जिससे परिवार टूटने से बच रहे हैं। पुलिस की इस मुहिम को स्थानीय लोगों ने सराहा है।
