Connect with us

Trending

परिवहन प्रवर्तन अधिकारी ने अनाधिकृत संचालन करने वाली कुल 10 बसों को सीज कर किया चालान

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिले में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के निर्देश पर परिवहन विभाग अनाधिकृत यात्री वाहनों के खिलाफ कड़ा अभियान चला रहा है। यह अभियान बीती कल से जारी है और आज भी पूरे जोर-शोर से चलाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। पहली टीम का संचालन स्वयं महेश शर्मा ने किया, जबकि दूसरी टीम पीटीओ सुधीर सिंह के साथ तैनात की गई।

आज अभियान मुख्य रूप से जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों पर केंद्रित रहा। ब्रजघाट बॉर्डर से हसनपुर रोड, जोया टोल प्लाजा से मुरादाबाद बॉर्डर तथा धनौरा रोड पर विशेष चेकिंग की गई। इस दौरान अनाधिकृत संचालन करने वाली कुल 10 बसों को सीज कर चालान किया गया। सीज वाहनों को गजरौला और अमरोहा रोडवेज बस स्टैंड में रखा गया।साथ ही, घने कोहरे के मौसम को ध्यान में रखते हुए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप की जांच भी की गई। इस नियम का उल्लंघन करने पर 20 वाहनों के खिलाफ चालान और सीज की कार्रवाई हुई।

ओवरलोडिंग के मामले में भी 4 वाहनों को सीज किया गया।इस सख्त कार्रवाई से चालकों और वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया। कुछ चालक वाहनों को तेज गति से भगा कर भागने का प्रयास करने लगे, तो कुछ हाईवे छोड़कर संकरी सड़कों पर मुड़ गए। लेकिन प्रवर्तन टीमों ने सूझबूझ और सावधानी से सभी को रोका और कार्रवाई पूरी की। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Trending