Connect with us

Trending

ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पूर्व प्रधानमंत्री की मनाई गई जयंती

Published

on

हसनपुर/अमरोहा (सब का सपना):- तहसील क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र चन्दनपुर खादर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी अनिल कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई सुशासन के शाश्वत आदर्श, सहजता एवं सहृदयता के प्रतीक एवं प्रेरणा पुरुष रहे हैं। वह बहुत अच्छे कवि एवं लेखक भी रहे हैं।उनकी दूरगामी नीति के चलते भारत प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी रहा। साथ ही उन्होंने भारत की उन्नति के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन न्यौछावर कर दिया।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को’भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।‌ उपस्थित सभी वक्ताओं ने उनके जीवन परिचय एवं जीवन संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला।


इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह, वरिष्ठ लिपिक जयपाल सिंह, वरिष्ठ संकुल शिक्षक प्रमोद कुमार,कार्यालय सहायक राहुल सागर, फैजान हस्मत, नाजिर अली, हिरदेश वर्मा, रूपेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, दीपचंद सिंह, जितेन्द्र सिंह,नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Trending