Connect with us

Sambhal news

अटल बिहारी वाजपेयी जन्म जयंती पर प्रतिभाओं का सम्मान, सुशासन सप्ताह में चमके युवा

Published

on

बहजोई/संभल(सब का सपना):- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर जिले में आयोजित सांस्कृतिक और शैक्षिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया के निर्देशन और जिला नोडल अधिकारी (उच्च शिक्षा) डॉ. राष्ट्रवर्धन की अध्यक्षता में 18 से 25 दिसंबर तक चली इस श्रृंखला के तहत भाषण, एकल काव्य पाठ और निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कलक्ट्रेट सभागार में पुरस्कृत किया गया। यह आयोजन सुशासन सप्ताह (19-25 दिसंबर) का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई राजेश शंकर राजू, डॉ. राष्ट्रवर्धन और जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार द्वारा वाजपेयी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ। 22 दिसंबर को एमजीएम कॉलेज संभल में भाषण प्रतियोगिता, एनकेबीएमजी कॉलेज चंदौसी में एकल काव्य पाठ और एसएम इंटर कॉलेज चंदौसी में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों ने प्रतीकात्मक चेक, प्रमाण पत्र और सम्मानित किया।


प्रतियोगिताओं के प्रमुख विजेताओं में भाषण में प्रथम स्थान पर एमजीएम कॉलेज संभल की बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रिया गौतम ने कब्जा जमाया, जिन्हें 10 हजार रुपये का चेक मिला। एकल काव्य पाठ में राजकीय महाविद्यालय संभल की बीए तृतीय सेमेस्टर की ताशिफा प्रथम रहीं, जबकि निबंध में एसएम इंटर कॉलेज चंदौसी के कक्षा दसवीं के दुष्यंत यादव ने शीर्ष स्थान हासिल किया। दोनों को भी 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।


द्वितीय स्थान पर भाषण में राजकीय महाविद्यालय संभल की बीएससी पंचम सेमेस्टर की उमरा चौहान (5 हजार रुपये), काव्य पाठ में एनकेबीएमजी कॉलेज चंदौसी की बीए प्रथम सेमेस्टर की राधिका (5 हजार रुपये) और निबंध में श्री अक्रूर जी कन्या पाठशाला चंदौसी की कक्षा ग्यारहवीं की आराध्य वार्ष्णेय (3 हजार रुपये) रहीं। तृतीय पुरस्कार विजेताओं में भाषण की कशिश (एनकेबीएमजी कॉलेज चंदौसी, एमए तृतीय सेमेस्टर, 2,500 रुपये), काव्य पाठ की मंजरी गुप्ता (एसएम कॉलेज चंदौसी, बीएड द्वितीय वर्ष, 2,500 रुपये) और निबंध की यतिका ठाकुर (सरस्वती कन्या इंटर कॉलेज बबराला, कक्षा नौवीं, 2,000 रुपये) शामिल हैं।


डॉ. राष्ट्रवर्धन ने समारोह में कहा कि वाजपेयी जी के विचारों से प्रेरित ये प्रतियोगिताएं युवाओं को सुशासन की दिशा में प्रेरित करती हैं। जिला प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी स्कूल-कॉलेजों का आभार जताया, जो जिले की सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करने में सहायक सिद्ध हुआ।

Trending