Connect with us

Sambhal news

यातायात पुलिस ने की नेकदिली भरी मिसाल कायम भूली हुई वॉलेट को तुरंत कराया बापस

Published

on

बहजोई/संभल(सब का सपना):- जनपद के थाना बहजोई क्षेत्र में इस्लामनगर मैन चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस ने एक महिला की मदद कर सभी का दिल जीत लिया। आपको बता दें बदायूं से बहजोई अपनी ड्यूटी पर लौट रही महिला सुनीता व्यास ने अपनी वॉलेट बस में भूलने की शिकायत की, तो उप निरीक्षक सत्य प्रकाश शर्मा और कांस्टेबल गुलफाम तथा हैड कांस्टेबल जय भगवान ने फौरन बस का पता लगाकर नकदी समेत जरूरी दस्तावेज लौटा दिए। इस घटना ने पुलिस की ईमानदारी और तत्परता की मिसाल पेश की है।


घटना सोमवार सुबह की है। सुनीता व्यास, पत्नी पवन व्यास, जो बहजोई के एक बैंक में कर्मचारी हैं, बदायूं से अपनी रोडवेज बस से ड्यूटी पर आ रही थीं। इस्लामनगर में मैन चौराहे पर एक जानकार व्यक्ति की कार दिखाई दी, जिसे देखते ही जल्दबाजी में वे कार में सवार हो गईं और बहजोई पहुंच गईं। लेकिन कार से उतरने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनका वॉलेट गाड़ी में ही रह गया। वॉलेट में 2,000 रुपये नकद और कुछ जरूरी दस्तावेज शामिल थे, जो उनके लिए बेहद जरूरी थे।


बहजोई पहुंचते ही सुनीता ने यातायात चेकपोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक सत्य प्रकाश शर्मा को अपनी परेशानी बताई। पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाए बस का पता लगाया और वॉलेट को सुरक्षित बरामद कर सुनीता को लौटा दिया। सुनीता ने बताया, मैं बेहद परेशान थी, लेकिन पुलिस की तत्परता ने मेरा पूरा भरोसा बहाल कर दिया। यह मेरे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। महिला ने पुलिस कर्मियों को धन्यवाद कहा और भूरी भूरी प्रशंसा की।


यातायात प्रभारी दुष्यंत कुमार बालियान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमारी टीम हमेशा जनसेवा के लिए तत्पर रहती है। ऐसी छोटी-छोटी मदद से ही पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत होता है।
ऐसी घटनाएं पुलिस विभाग की सकारात्मक छवि को मजबूत करती हैं और आमजन में विश्वास जगाती हैं।

Trending