Trending
दरोगा पर अभद्र व्यवहार और अवैध वसूली का आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार
रहरा/अमरोहा(सब का सपना):- जनपद के थाना रहरा क्षेत्र में तैनात दरोगा परशुराम पर एक युवक के साथ अभद्र व्यवहार करने और अवैध रूप से 500 रुपये की उगाही करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित युवक संजीव कुमार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर मामले की जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित संजीव कुमार ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि 27 दिसंबर की दोपहर वह अपनी मोटरसाइकिल पर दढ़ीयाल गांव से दूल्हेपुर अहीर जा रहे थे। चचोरा मोड़ पर दरोगा परशुराम अपने साथियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने संजीव को रुकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल रोकते ही दरोगा परशुराम ने धमकी भरे लहजे में कहा, एक चांटा मार दिया तो तेरा मुंह घूम जाएगा। जब संजीव ने पूछा कि मामला क्या है, तो दरोगा ने 5000 रुपये का चालान काटने की बात कही। अंत में संजीव ने 500 रुपये नकद देकर जान छुड़ाई और वहां से चले गए।
पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि दरोगा परशुराम ने न केवल अभद्र व्यवहार किया, बल्कि बिना किसी वैध कारण के अवैध वसूली भी की। उन्होंने मामले की गहन जांच कराकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दूसरी ओर, इस मामले में रहरा थाने से संपर्क करने पर थाना प्रभारी ने अलग दावा किया। उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। चेकिंग के दौरान दरोगा परशुराम ने एक डॉक्टर साहब को रुकने का इशारा किया था। डॉक्टर ने बाइक दरोगा के पास लाकर रोकी, जिस पर दरोगा ने कहा, मेरे ऊपर चढ़ाओगे क्या होमगार्ड ने बीचबचाव कर बताया कि ये डॉक्टर साहब हैं, तो उन्हें बिना चालान काटे जाने दिया गया। थाना प्रभारी ने किसी अवैध वसूली की बात से इनकार किया।
अब देखना यह होगा कि पुलिस अधीक्षक इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करते हैं। क्या दरोगा परशुराम के खिलाफ जांच होगी या मामला यूं ही दब जाएगा जिले में पुलिस की ऐसी शिकायतें समय-समय पर सामने आती रही हैं, जिससे खाकी की छवि पर सवाल उठते हैं।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
