Trending
जिलाधिकारी की अभिभावकों से विशेष अपील – बोर्ड परीक्षा में बच्चों का मनोबल बढ़ाएं, खान-पान व नींद का रखें विशेष ध्यान
अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने जनपद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा-2026 में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के नाम एक विशेष अपील पत्र जारी किया है। पत्र में अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि परीक्षा शुरू होने में लगभग 50 दिन शेष हैं, इस महत्वपूर्ण समय में बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें, उन्हें नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित करें तथा स्वास्थ्य, समय प्रबंधन और मानसिक तनाव के प्रति सचेत रहते हुए पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आपकी सक्रिय भागीदारी ही हमारे छात्र/छात्राओ के भविष्य को उज्ज्वल बनाएगी। जनपद के विद्यार्थियो के परीक्षा परिणाम को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन आप सभी से सहयोग की अपेक्षा करता है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से शुरू हो रही हैं। जनपद अमरोहा में 68 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 28,583 एवं इंटरमीडियट के 24,694, कुल 51,277 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। ये परीक्षाएं विद्यार्थियों के शैक्षिक भविष्य की दिशा निर्धारित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। परीक्षा परिणामों में निरंतर सुधार सरकार की प्राथमिकता है और जिला प्रशासन इसके लिए विशेष प्रयास कर रहा है, लेकिन इसमें अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
अभिभावकों से जिलाधिकारी की अपील कि अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें एवं उनकी उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें। मोबाइल फोन, टीवी एवं सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से बच्चों को दूर रखने में सहयोग करें। शिक्षकों द्वारा दिए गए गृहकार्य एवं अध्ययन संबंधी सुझावों का पालन सुनिश्चित कराएं। अपने बच्चे की तुलना दूसरे बच्चों या उनके अंकों से न करें। उन्हें महसूस कराएं कि आपके लिए उनका प्रयास उनके परिणामों से अधिक महत्वपूर्ण है। घर में सकारात्मक और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें, ताकि बच्चे बिना किसी दबाव के पढ़ाई कर सकें। परीक्षाओं के दौरान बच्चे अक्सर दबाव महसूस करते हैं। उनसे नियमित संवाद करें, उनकी बात सुनें और उन्हें प्रोत्साहित करें। बच्चों के खान-पान और पर्याप्त नींद का विशेष ध्यान रखें क्योंकि स्वस्थ शरीर से ही एकाग्रता बढ़ती है।
लगातार पढ़ने के बजाय उन्हें छोटे ब्रेक लेने के लिए प्रेरित करें। बच्चों का मनोबल बढ़ाएं और उन्हें यह एहसास कराएं कि परीक्षा जीवन का केवल एक हिस्सा है, न कि अंतिम परिणाम। अफवाहों से बचें, सोशल मीडिया पर पेपर लीक या फर्जी सूचनाओं से सावधान रहें और केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें। बच्चों को ईमानदारी से परीक्षा देने के लिए प्रेरित करें। उन्हें बताएं कि मेहनत से अर्जित सफलता ही स्थायी होती है।
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग जनपद में नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कृतसंकल्प है। अभिभावक, शिक्षक एवं प्रशासन मिलकर समन्वित रूप से कार्य करें तो निश्चित रूप से जनपद अमरोहा के बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट होंगे। सभी के संयुक्त प्रयासों से विद्यार्थी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में उच्चतम सफलता प्राप्त करेंगे। पत्र के अंत में जिलाधिकारी ने अभिभावकों से इस पुनीत कार्य में सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा करते हुए बच्चों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
