Connect with us

Sambhal news

संभल में दावत-ए-इस्लामी द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Published

on

संभल (सब का सपना):- दावत-ए-इस्लामी इंडिया के वेलफेयर डिपार्टमेंट गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) द्वारा देशभर में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत संभल जनपद में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अभियान 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चल रहा है, जिसमें समाज में फैल रही नशे की लत और अन्य बुराइयों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है।कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में रैलियां निकाली गईं। इसके बाद नूरानी मस्जिद में एक बड़ा सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा और बच्चे शामिल हुए।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने लोगों को माता-पिता की नाफरमानी, चोरी, नशा (शराब, गुटखा, तंबाकू आदि) जैसी सामाजिक बुराइयों के गंभीर परिणामों से अवगत कराया। कुरआन और हदीस की रोशनी में माता-पिता की आज्ञा पालन, ईमानदारी, अच्छे अख्लाक और नशा मुक्त जीवन की महत्वता पर विस्तार से चर्चा की गई। युवाओं को बुरी संगत से दूर रहकर शिक्षा और सकारात्मक कार्यों की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी गई।जिला अध्यक्ष अब्दुल मोबीन अत्तारी ने कहा कि समाज को सुधारने के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में हाजी वसीम अत्तारी, हाजी एहसान अत्तारी, शारीक अत्तारी, फैजान अत्तारी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।इस तरह के आयोजन समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और युवाओं को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Trending