Connect with us

uttrakhand

नये कार्यवाहक सीएमओ बने डॉ योगेंद्र सिंह ने संभाली अमरोहा जिले की कमान

Published

on

सेवानिवृत्ति के बाद सौंपी गई स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारी

अमरोहा (सब का सपना):- जनपद में स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं की कमान संभालने के लिए कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के रूप में डॉ योगेंद्र सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है, उन्होंने सीएमओ के पद से सेवानिवृत्ति हुए डॉ सत्यपाल सिंह का स्थान लिया है।

बता दें कि डॉ योगेंद्र सिंह इससे पहले गजरौला सीएचसी प्रभारी रहे। डॉ योगेंद्र सिंह जनपद में शासन स्तर से स्थाई सीएमओ की नियुक्ति होने तक इस पद पर तैनात रहेंगे। गुरुवार को धनौरा सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर राहुल कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने नए कार्यवाहक सीएमओ डॉक्टर योगेंद्र सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर एवं उन्हें मालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा आपको बता दें कि डॉ योगेंद्र सिंह की गिनती एक अच्छे और सुलझे हुए बाल रोग विशेषज्ञों में आती है।

धनौरा से शुभकामनाएं देने वालों में विनोद कुमार, शैली यादव, संदीप कुमार, अभिषेक वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के कयी अन्य अधिकारी मौजूद रहे, वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं में डॉक्टर उत्तम सिंह प्रजापति ,डॉ करन सिंह,व रजनीश कुमार ने उन्हें बुके देकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। डॉ राहुल कुमार ने बताया कि नवागत सीएमओ ने शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने को अपनी पहली प्राथमिकता बताया है। उन्होंने सीएचसी को हर संभव सहायता और जरुरतें पूरी करने का आश्वासन भी दिया है।

Trending