Connect with us

उत्तर प्रदेश

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से परिवहन विभाग का सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जनपद में सड़क सुरक्षा माह के पांचवें दिन परिवहन विभाग ने अनोखी पहल की। सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया। ये नाटक गुरु गोविंद सिंह चौक, बंबूगढ़ चौराहा, गांधी मूर्ति चौराहा और आरटीओ कार्यालय में आयोजित हुए।मेरठ जनपद की सुरभि एनजीओ की कलाकार टीम ने प्रभावी प्रस्तुति दी।

नाटक में संदेश था कि यातायात नियम तोड़ने पर चालान से सिफारिश से बच सकते हो, लेकिन दुर्घटना में यमराज के सामने कोई सिफारिश नहीं चलेगी। कलाकारों ने मुंबई के प्रसिद्ध अभिनेताओं की आवाज में संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा ने माइक संभालकर अपील की कि जीवन और परिवार आपका है, लेकिन इसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की है। विभाग की मुहिम में साथ दें और नियमों का पालन कर दुर्घटनाएं कम करें। समाजसेवी अनिल जग्गा ने सड़क सुरक्षा पर गीत गाकर श्रोताओं को मोहित किया।

कार्यक्रम में बिना हेलमेट वाहन चालकों को रोका गया, जागरूक किया गया और हैंडबिल वितरित किए गए। यातायात पुलिस के टीएसआई दिनेश कुमार, रोडवेज के एआरएम केसी गौड़, स्टेशन इंचार्ज मोहम्मद साजिद सहित शहर के नागरिक उपस्थित रहे।

Trending