Connect with us

सरकारी योजनाएं

राशन कार्ड धारकों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने का अभियान तेज

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप जनपद में सभी पात्र गृहस्थी और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के परिवारों से कम से कम एक सदस्य को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों में जोड़ने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना, स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना और उनकी आजीविका को मजबूत करना है।

जनपद में कुल पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक 281051 तथा अंत्योदय राशन कार्ड धारक 15316 हैं। इनमें से अब तक 57218 कार्डधारकों के परिवार या वे स्वयं सहायता समूह से जुड़ चुके हैं। शेष 1,89,149 कार्डधारकों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विशेष रूप से जनवरी माह में अभियान के तहत 16,000 कार्डधारकों के परिवारों से एक सदस्य को मौजूदा समूहों में शामिल करने या नए समूह गठित करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस संबंध में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने राशन डीलरों और आपूर्ति निरीक्षकों की बैठक आयोजित की। बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राशन वितरण के दौरान कार्डधारकों को योजना की जानकारी दें तथा समूह गठन की बैठकों में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। राशन डीलरों को महिला गृहस्थियों को समूह में जोड़ने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करने को कहा गया है। यह अभियान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की व्यापक नीति का हिस्सा है, इस मौके पर जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Trending