Connect with us

Trending

धनौरा चेयरमैन ने फास्ट फूड के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

Published

on

आम जनता को फास्ट-फूड के दुष्परिणामों के प्रति किया जागरूक

धनौरा/अमरोहा (सब का सपना):- जनपद के मंडी धनौरा में नगर पालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने सभासदों व पालिका कर्मियों के साथ मिलकर फास्ट फूड के खिलाफ एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर आम जनता को फास्ट फूड से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया और स्वदेशी भोजन अपने का संदेश दिया।

बता दें कि शुक्रवार को मंडी धनौरा नगर पालिका में पालिका परिषद द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन कराया गया। जिसमें पालिका के चेयरमैन प्रवीण कुमार अग्रवाल ने सभासदों एवं पालिका कर्मियों के साथ मिलकर फास्ट फूड के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताया और आम जनता से स्वदेशी भोजन अपने का आग्रह किया। इस रैली का उद्देश्य आम जनता को फास्ट फूड से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जागरूक करना रहा।

रैली का नेतृत्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने किया जो स्वयं हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को जागरुक कर रहे थे। इसके अलावा रैली में नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी और सभासद भी शामिल रहे। रैली के माध्यम से नगर वासियों से अपील की गई कि वह फास्ट फूड से दूरी बनाकर पारंपरिक और स्वदेशी भोजन को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। वक्ताओं ने बताया कि फास्ट फूड के अत्यधिक सेवन से मोटापा ,मधुमेह और हृदय रोग संबंधी जैसी कई गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती हैं ।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान जीवन शैली में फास्ट फूड का चलन बढ़ रहा है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है, उन्होंने जोर दिया कि स्वदेशी भोजन न केवल हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है बल्कि यह स्वस्थ और खुशहाल जीवन की नींव भी है ।प्रवीण अग्रवाल ने नागरिकों से संतुलित और पौष्टिक भोजन अपनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक उमेश कुमार सैनी, लेखाकार लिपिक सोनू पिवाल ,लिपिक आरती शर्मा ,सभासद दुलीचंद गिहार, निशांक यादव ,राजा मेंबर, इरशाद, भोला, सभासद राजू बादशाह ,राजीव उपाध्याय, देव अग्रवाल ,अमर सिंह प्रजापति ,मनोज एवं राजकुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Trending