Connect with us

उत्तर प्रदेश

नाजरपुर कला में ग्राम चौपाल का आयोजन, सीडीओ ने योजनाओं की दी जानकारी

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिले के विकासखंड अमरोहा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाजरपुर कला में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने की। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए, जहां सीडीओ ने उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को विस्तार से बताया।

सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों को ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रोजगार बढ़ावा देने, आयुष्मान भारत योजना से जुड़े आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन तथा बाल कल्याण संबंधी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सकता है। साथ ही, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक और अन्य प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें और उन्हें सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाएं।

कार्यक्रम में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को रोकने के लिए सभी उपस्थित ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात सीडीओ ने गांव में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया, जिससे ग्रामीणों को सामुदायिक सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी, परियोजना निदेशक अमरीश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसोदिया, जिला उद्यान अधिकारी अवनीश कुमार श्रीवास्तव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शिखा शर्मा तथा ब्लॉक विकास अधिकारी नीरज गर्ग , एडीओ पंचायत सतेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Trending