Connect with us

सरकारी योजनाएं

जनपद में राशन कार्ड धारकों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने हेतु अभियान

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद के मुख्य राशन डीलरों एवं आपूर्ति निरीक्षकों की बैठक बुलाई गई। बैठक में उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुसार जनपद के सभी पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के परिवार के एक सदस्य को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों में जोड़ने अथवा नवीन समूह बनाकर योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। आगामी वर्ष में समूह से जुड़ी 30,000 दीदियों को लखपति बनाना है तथा इसके लिए लक्ष्य भी आवंटित कर दिया गया है।

बैठक में निर्देश दिया गया कि पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के परिवार से एक महिला सदस्य को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित समूहों से जोड़ा जाए। इसे अभियान के रूप में चलाते हुए जनवरी 2026 माह का लक्ष्य 16,000 कार्ड धारकों का रखा गया है। सभी राशन डीलरों एवं आपूर्ति निरीक्षकों को कार्ड धारकों को समूह से जोड़ने में पूर्ण सहयोग करने तथा समूह गठन की बैठकों में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए, ताकि जनपद की समूह से जुड़ी महिलाओं को लखपति बनाया जा सके।

जनपद में पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक 2,81,051 तथा अंत्योदय राशन कार्ड धारक 15,316 हैं। इनमें से 57,218 कार्ड धारकों के परिवार पहले से ही स्वयं सहायता समूहों से जुड़े हुए हैं, जबकि शेष 1,89,149 कार्ड धारक ऐसे हैं जिनके पास कार्ड तो है किंतु वे या उनके परिवार के सदस्य अभी समूह में नहीं जुड़े हैं। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं आपूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम में निर्धारित राशन कार्ड धारकों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का लक्ष्य राशन डीलरवार निर्धारित करते हुए समीक्षा करें तथा समूह से पूर्ण आच्छादन के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करें।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी, पूर्ति निरीक्षक और राशन डीलर सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Trending