Connect with us

उत्तर प्रदेश

गेहूं गबन के मामले में तत्कालीन जिला आपूर्ति अधिकारी सहित 4 पर केस दर्ज,विभागीय जांच शुरू

Published

on

धनौरा/अमरोहा (सब का सपना):- अमरोहा में गेहूं गबन एवं फर्जी तरीके से नीलामी कर ₹70 हजार हड़पने के मामले में तत्कालीन जिला आपूर्ति अधिकारी सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर किया गया है।बता दें कि यह मामला राजपुर थाना क्षेत्र के अतरासी कलां निवासी किसान मेहताब से संबंधित है।

इस मामले में बताया जा रहा है कि मेहताब अपनी बेटी की शादी के लिए 28 नवंबर 2024 को गजरौला मंडी में गेहूं बेचने जा रहे थे रजबपुर थाने से पहले हाईवे पर पूर्ति निरीक्षक अमरोहा ने उनकी गाड़ी रोक ली और कथित तौर पर अनुचित लाभ की मांग की। जब महताब ने उनकी बात नहीं मानी तो वह गाड़ी सहित उसके साथियों को रजबपुर थाने ले गए।

इसके बाद मेहताब के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई ,इस दौरान पूर्ति निरीक्षक शौदान सिंह और उनके साथी संजय मिश्रा ने मेहताब की मौजूदगी में गेहूं को धर्म कांटे पर तोला ,मेहताब का आरोप है कि गेहूं का वजन 119 क्विंटल 50 किलो था, लेकिन अधिकारियों ने प्राथमिकी में केवल 100 कुंतल गेहूं दर्शाया, उनकी गाड़ी में 200 बोरे थे जिनमें प्रत्येक बोर में 60 किलो गेहूं था किसान ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने 19 कुंतल 50 किलो गेहूं का गबन कर लिया।

इस मामले में विवेचक ने अमरोहा मंडी समिति अरविंद कुमार को रिपोर्ट भेजी जिसके बाद मंडी सचिव ने 9 अप्रैल 2025 को नोटिस जारी किया ,पीड़ित महताब ने इसका स्पष्टीकरण दिया। बाद में महताब ने अपना गेहूं जारी करने के लिए 19 में 2025 को न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया ,मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने रजबपुर पुलिस को जिला पूर्ति अधिकारी मंडी सचिव अरविंद कुमार, जिला आपूर्ति निरीक्षक शोदान सिंह व सहायक पूर्ति निरीक्षक संजय मिश्रा के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिक की दर्ज करने का आदेश दिया है। इस मामले में सीओ सिटी अभिषेक यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Trending