Connect with us

Trending

सिक्ख गुरुओं के अपमान पर भड़के जिला पंचायत सदस्य डॉ सोरन सिंह

Published

on

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शासन से की कार्यवाही की मांग

गजरौला/अमरोहा (सब का सपना):- दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा सिख गुरुओं पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर उन्हें अपमानित करने के मामले में सिक्ख समुदाय के लोगों में भारी रोष व्याप्त हैं देशभर में जगह-जगह उनके इस कथित बयान का विरोध कर पुतले फूंके जा रहे हैं।

इसी क्रम में गजरौला के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर सोरन सिंह चौधरी ने नगर के हाईवे किनारे स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा जो सिख गुरुओं के बारे में अभद्र टिप्पणी कर उन्हें अपमानित किया है इससे हमारे सिक्ख समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई है,हमारी भावनाएं आहत हुई जिसका हमें बहुत दुख है। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी के भी धर्म के बारे में अभद्र भाषा प्रयोग कर उन्हें अपमानित करने का कोई अधिकार नहीं है।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा सिक्ख गुरुओं के विषय में दिए गए कथित बयान से हमारे सिक्ख समुदाय के लोगों की आत्माएं आहत हुई है हम चाहते हैं कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा जो सिक्ख गुरुओं का अपमान किया गया है उसकी निंदा करते हुए हम शासन से मांग करते हैं कि उनकी सदन से सदस्यता को निरस्त कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए।

डॉ सोरन सिंह चौधरी ने कहा कि मैं इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अपने सिक्ख समुदाय के लोगों को ऐसे लोगों के खिलाफ जागरूक करना चाहता हूं जिससे कि मेरी बात उन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि यदि शासन द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं होती है तो हम बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे शासनिक व प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन भी देंगे। लेकिन हम अपने सिक्ख गुरुओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Trending