Connect with us

Sambhal news

नवविवाहिता ने ससुर सहित परिवार पर लगाया गंभीर आरोप पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

Published

on

बहजोई/सम्भल(सब का सपना):- जिले के थाना कैलादेवी क्षेत्र के गांव बागड़पुर छोईया में एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज की मांग, शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना और दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक, सम्भल को दिए लिखित प्रार्थना पत्र में बताया कि विवाह के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के लिए उसे लगातार तंग कर रहे थे।

पीड़िता सुमनिका पुत्री नेमसिंह ने बताया कि उसका विवाह 15 मई को राजेश पुत्र वीरपाल से हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह में उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार घरेलू सामान, सोने-चांदी के आभूषण दिए और कुल लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए। लेकिन ससुर वीरपाल, सास सुनीता, पति राजेश और उनके परिचित जबेर इससे संतुष्ट नहीं हुए और लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे।शिकायत के अनुसार, मांग पूरी न करने पर पीड़िता को कई बार मारपीट कर घर से निकाला गया। पंचायत के जरिए समझौता होता रहा, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी।

पीड़िता ने बताया कि 12 अक्टूबर को ससुर वीरपाल ने घर में अकेला पाकर छेड़छाड़ की और दहेज न लाने पर हमबिस्तर होने की धमकी दी। विरोध करने पर अश्लील हरकतें कीं। इसकी जानकारी पति और सास को देने पर उन्होंने ससुर का ही साथ दिया।मामला 2 जनवरी की रात को चरम पर पहुंचा, जब सभी आरोपियों ने मिलकर दहेज की मांग की। मना करने पर ससुर वीरपाल ने कमरे में घुसकर मारपीट की और जबरन दुष्कर्म किया, जबकि बाकी लोगों ने दरवाजा बंद रखा। इसके बाद पीड़िता को दो दिन तक हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंधक बनाकर रखा और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने किसी तरह अपने भाई को फोन कर घटना बताई। उसके मामा और ग्रामीणों की मदद से उसे मुक्त कराया गया। आरोपियों ने उसके गहने भी छीन लिए और बिना अतिरिक्त दहेज के लौटने पर जान से मारने की धमकी दी।पीड़िता ने कहा कि उसे जान-माल का गंभीर खतरा है और मजबूर होकर पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर आई है। प्रार्थना पत्र में सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

Trending