Connect with us

उत्तर प्रदेश

भाकियू (अंबाबत) की मासिक पंचायत का किया गया आयोजन

Published

on

हसनपुर/अमरोहा:- भारतीय किसान यूनियन अंबावता की मासिक पंचायत जयतोली में कलुवा अब्बासी हाजी जी की बैठक पर संपन्न हुई। जिसका संचालन युवा जिला अध्यक्ष लोकेश विधूड़ी द्वारा किया गया। जिला अध्यक्ष द्वारा संगठन का विस्तार करने पर जोर दिया गया । जिला अध्यक्ष लोकेश विधूड़ी ने ने कहा कि प्रयागराज में 10,11,12 को भाकियू अंबावाता का महासम्मेलन होने जा रहा है। उसे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सफल बनाने पर जोर दिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह अंबावता के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर सभी साथी खड़े हो। जिला अध्यक्ष लोकेश विधूड़ी द्वारा कहा गया कि कई बार कई संगठनो द्वारा ज्ञापन दिया गया कि किसानों की फसलो को आवारा पशुओ द्वारा बर्बाद किया जा रहा है। परन्तु इनको आज तक गोशाला नही भेजा गया। कई गावों में तो सांड इतने मारने वाले हो चुके हैं कि वे सीधा किसान पर हमला कर चुके हैं। दी सहकारी चीनी मिल कलाखेड़ा की छमता को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

गंगा एक्सप्रेस वे में ग्रीन गलियारे में सरकार द्धारा भूमि अधिग्रहण जबरन किया जा रहा है। जिसमें दौलतपुर, रुस्तमपुर, ओर मंगरोला गावों की जमीन का अधिग्रहण जबरन किया जा रहा है, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सरकार द्वारा किसानों का मूल्य आज तक निर्धारित नही किया गया। जिला अध्यक्ष लोकेश विधूड़ी ने गन्ना मूल्य 400 रुपए करने की मांग की। यदि सरकार द्वारा एक सप्ताह में गन्ने का मूल्य नही घोषित होता है तो भाकियू अंबावता रणनीति के तहत आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। पंचायत में युवा जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह अंबावता, जिला सचिव कुलवीर सिंह अंबावता, कलुआ हाजी जी, इंतजार खा, युवा ग्राम अध्यक्ष सुहेल पठान, बब्बू चौधरी, जयवीर सिंह अंबावता, बुद्धाराम सिंह, मोनिश अब्बासी, रविन्द्र सिंह,असलम अब्बासी, तसलीम ,मोनू यादव, बाबू अब्बासी ड्राइवर, बीरबल अंबावता, रिहान भाई, शादाब चौधरी, शोकिन चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Trending